Dream11 Me First Rank Kaise Laye : ड्रीम 11 में First Rank लाने के 7 आसान तरीके

Dream11 Me First Rank Kaise Laye : Dream11 भारत का सबसे बड़ा फेंटेसी क्रिकेट गेम है। यह गेम लोगों के लिए ड्रीम जैसा बन गया है क्योंकि Dream11 पर Grand League में First Rank आने से आप एक दिन में करोड़ पति बन सकते हैं। ये बात तो आपको जरूर ही पता होगा कि Dream11 पर टीम कैसे बनाया जाता है लेकिन इसमें Grand League में First Rank लाना बहुत ही कठिन होता है इसके लिए बहुत दिमाग लगाने का आवश्यकता पड़ता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस गेम में लाखों लोग भाग लेते हैं और आपको उन सभी लाखों लोगों से अलग होकर First Rank में लाना होता है जिसके बाद आप ही आप लखपति बन सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको Dream11 पर First Rank लाने का 7 तरीके बताने वाले हैं जो आपको Dream11 में First Rank लाने के लिए मददगार साबित होगा।

Dream11 Me First Rank Kaise Laye 2023 में

बहुत सारे लोगों का मानना होता है कि Dream11 में नंबर वन का रैंक पाने के लिए किस्मत अच्छा होना जरूरी है लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि यह गेम एक क्रिकेट गेम है जिसमे जीतने के लिए आपको गेम के बारे में अधिक से अधिक सही जानकारी होना चाहिए। Dream11 में आप तभी नंबर वन का रैंक हासिल कर पाएंगे जब आप दोनों ही टीमों के 22 खिलाड़ियों में से अच्छे 11 खिलाड़ी का चयन करे।

Dream11 Me First Rank Kaise Laye

11 चयन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही आपको उन दो खिलाड़ियों को कप्तान ओर उप कप्तान की भूमिका देना होता है जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए आपको Dream11 में टीम बनाने को लेकर सही जानकारी तथा सही अनुमान लगाना होता है। इस आर्टिकल में हमने कुछ बेहतरीन टिप्स एवं तरीके के बारे में बताया है जिसे आप फॉलो कर Dream11 में नंबर 1 का रैंक ला सकते हैं।

Dream11 में First Rank लाने के तरीके

Dream11 में First Rank लाने के लिए ऐसी टीम बनाने की आवश्यकता होता है जो उस दिन मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करें। साथ ही टीम में चुने गए कप्तान ओर उपकप्तान के साथ-साथ बाकी सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बाकी 11 खिलाड़ियों की तुलना में बेहतरीन होना चाहिए। Dream11 में First Rank लाने के लिए आप नीचे बताएंगे तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

सही टीम का चयन करे 

Dream11 में First Rank लाने के लिए सबसे जरूरी सही टीम का चयन करना है। कई लोग जल्दी-जल्दी में टीम का चयन कर लेते हैं और उन्हें पता ही नहीं होता कि आखिरकार वह खिलाड़ी आज के मैच में खेलने वाला है या नहीं। ऐसे में आप मैच शुरू होने से पहले ही सभी खिलाड़ियों के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करे फिर अपना टीम तैयार करे।

इसके बाद टॉस होने के पश्चात फिर से आपको अपने टीम को देखना है कि आखिरकार चयन किए गए सभी खिलाड़ियों में से कोई खिलाड़ी मैच तो खेल रहा है। अगर आपके चयन किए गए टीम में से कोई खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं है तो आप उस खिलाड़ी की जगह ऐसे खिलाड़ियों को रखें जो विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता हो या उस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो।

सही कप्तान एवं उप कप्तान का चयन

यदि आप Dream11 में First Rank लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सही टीम का चयन करने के साथ अपने फेंटेसी टीम में कप्तान और उपकप्तान की भूमिका उन खिलाड़ियों को देना है जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सके। उसके लिए आपको खिलाड़ियों के पिछले किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखना है।

इसके अलावा आपको अपने टीम में कप्तान ओर उप कप्तान का चयन अपने हिसाब से करना है कि आखिरकार वह खिलाड़ी आज के मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। उसके लिए आपके पास उस खिलाड़ी के बारे में सही जानकारी होना चाहिए।

इन सब के अलावा आप अपने फेंटेसी टीम में उन खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान की भूमिका दे सकते हैं जो बहुत ही कम लोग ने चयन किया हैं। आप किसी का टीम को कॉपी कर कभी भी अच्छा रैंक हासिल नहीं कर सकते है।

पिच रिपोर्ट के बारे में पता करें

Dream11 में First Rank लाने के लिए आपको पिच रिपोर्ट के बारे में पता होना जरूरी होता है। पिच रिपोर्ट की मदद से आप अपने Dream11 टीम में उन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं जो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे कि उस मैदान में कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलता है तथा खिलाड़ी का मैदान में पिछला रिकॉर्ड कैसा है। इसके अलावा टॉस होने के पश्चात कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रही है उसको ध्यान में रखते हुए भी अपना टीम का चयन करना है।

मैच के बारे में अधिक जानकारी निकालें

बहुत सारे लोग मैच शुरू होने से पहले जल्दी-जल्दी में टीम तैयार कर और Grand League को ज्वाइन कर लेते हैं लेकिन आपको कभी भी इस तरीके से टीम नहीं बनाना है। आप जब भी Dream11 में टीम बनाए उससे पहले आप उस मैच का पूरा एनालिसिस करें उसके बाद ही आप टीम का चयन करें।

Dream11 में सही तरह से टीम बनाने के लिए आपको कम से कम एक-दो घंटा उस मैच के बारे में रिसर्च करना है। उसके बाद बाद ही आराम से ध्यान पूर्वक आपको अपने Dream11 टीम का चयन करना है।

ज्यादा कॉन्टेस्ट में भाग ले

ज्यादातर लोग Dream11 में एक टीम बनाते हैं और वह नंबर वन का रैंक पाने के बारे में सोचते हैं लेकिन जब आप मैच का पूरा डाटा एनालिसिस करते हैं तो उसके बाद आपको कम से कम दो-तीन टीम तैयार करना चाहिए। आपके एनालिसिस के अनुसार आप अपने फेंटेसी टीम में कुछ खिलाड़ियों को इधर-उधर कर दो तीन तीन तैयार करें।

जिससे आपका कोई टीम अगर अच्छा प्रदर्शन ना करें तो दूसरा टीम अच्छा रैंक हासिल कर सके। इसके अलावा सबसे जरूरी आप अपने अलग-अलग फेंटेसी टीम में अलग-अलग कप्तान एवं उपकप्तान का चयन करें।

खिलाड़ियों के बारे में जानकारी निकले

कई सारे लोग अपने फेंटेसी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को रख लेते हैं जो उस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। आपको सबसे पहले टीम बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी निकालना है एवं जानकारी निकालने के पश्चात आप अपने फेंटेसी टीम में उन खिलाड़ियों को चयन करें जो आपके एनालिसिस के अनुसार सर्वश्रेष्ठ हो।

इन्हें भी पढ़े :-

दूसरों की टीम को कॉपी ना करें

कई सारे लोग दूसरों की टीम को देखकर उसी तरह अपना टीम तैयार कर लेते हैं लेकिन आपको कभी भी यह तरीका अपनाना नहीं चाहिए। आप अपने फेंटेसी टीम में उस खिलाड़ी का चयन करें जो आपके अनुसार मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। एवं जो बाकी खिलाड़ियों को दूसरे लोगों ने काम चयन किया है और जो एक्स फैक्टर खिलाड़ी हो सकता है उस खिलाड़ी को ही अपने टीम रखें।

तो दोस्तों अगर इन बताएंगे तरीकों को अच्छी तरीके से फॉलो कर Dream11 पर टीम तैयार करते हैं तो आप जरूरी नंबर वन रैंक ला सकते हैं।

DISCLAIMER : दोस्तों यदि आप Dream 11 पर खेलते हैं तो ध्यान दें इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है आपको इसकी लत भी लग सकता है, कृपया जिम्मेदारी और अपने स्वयं के जोखिम पर ही खेले।

ध्यान दे :-

क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट जैसे पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, मैच हाईलाइट, रिकॉड्स आदि की जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

WhatsApp Group    Join Now
Telegram Group      Join Now

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Dream11 पर First Rank लाने का 7 बेहतरीन तरीके के बारे में बताया है, जिसे आप अगर सही तरह से फॉलो करते हैं तो आप Dream11 में नंबर वन रैंक हासिल कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से जुड़े आपका मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में बताएं एवं जानकारी पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें।