ENG vs SL Pitch Report : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधे से भी ज्यादा लीग मैच खत्म हो चुके हैं। ऐसे में कई टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचते हुए नजर आ रही है तो कई टीम अभी भी सेमीफाइनल के रेस में बनी हुई है। इसी में से एक महत्वपूर्ण मैच श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (ENG vs SL) के बीच खेला जाएगा।
बता दे कि दोनों ही टीमों ने अभी तक वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों ही टीमों को तीन-तीन मैचों में हर का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रेस में बने रहना है तो हर हाल में ये मैच दोनों ही टीमों को जितना होगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अगर इस मैच को हारती है तो वह लगभग वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है। तो चलिए इस मैच का पिच रिपोर्ट तथा दोनों ही टीमों के संभावित 11 के बारे में जानते हैं।
ENG vs SL Pitch Report : Overview
आर्टिकल का नाम | ENG vs SL Pitch Report |
टूर्नामेंट का नाम | आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 |
मुकाबला | इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (ENG vs SL) |
मैच नंबर | 25 |
तारीख | 26 अक्टूबर 2023 |
समय | दोपहर 2:00 बजे से |
मैदान क नाम | M Chinnaswamy Stadium Bengaluru |
जैसे-जैसे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म होते जा रहे है वर्ल्ड कप 2023 और भी रोमांचक होते जा रहा है। कई टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना जगह सेमीफाइनल में पक्का कर लिया है तो कई भी टीम अभी भी इस रेस में बनी हुई है।
इन्हीं में से दो टीम इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) है जिसका अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु (M Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जितना बहुत ही जरूरी है जो भी टीम इस मैच में हारती है।
वह सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो सकती है। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं इस मैच में दोनों ही टीमों का प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ पिच रिपोर्ट क्या रहने वाला है।
ENG vs SL Pitch Report | M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report in Hindi
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप 2023 का 25 वा मुकाबला 26 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है। यह मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है तथा इस मैदान में अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है।
इस मैदान में पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवर में 367 रन बनाया था जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 305 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
वही बात करें इस मैदान के अभी तक के रिकॉर्ड की तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में 39 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज किया है जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं।
वही पहले इनिंग का औसतन स्कोर 235 रन है जबकि दूसरी इनिंग का औसतन स्कोर 218 है। रिकॉर्ड के अनुसार कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि इस मैदान में अक्सर ओस गिरते हुए पाया गया है।
इन्हें भी पढ़े :-
ENG vs SL World Cup Match Probable 11
इंग्लैंड : डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, सैम कुर्रन, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड, गस एटकिंसन
श्रीलंका : कुसल पेरेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महेश थीक्षाना, कसून रजिथा, दुशन हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका
ध्यान दे :-
क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट जैसे पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, मैच हाईलाइट, रिकॉड्स आदि की जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
ENG vs SL World Cup Match Weather Report
बात कर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मैच के वेदर रिपोर्ट की तो 26 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। जबकि पानी की संभावना नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे दिन बादल छाए हुए रह सकते हैं।